अल्मोड़ा: प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल के प्रभारी मंत्री बनने के बाद यह पहला दौरा है। जिसमें आज प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे-

प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्देश दिये कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को हो और उन्हें लाभान्वित करने के प्रयास किये जाए। वही वर्तमान में कोविड के कारण कई विकास कार्याे की गति रूक गयी है। इन विकास कार्यों को तय समय के अन्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

स्वीकृत बजट को तय सीमा में किया जाए खर्च-

प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्देश दिये कि विभिन्न मदों में स्वीकृत बजट को तय सीमा में खर्च किया जाए, जिससे कार्य धरातल पर दिखे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण करते हुए योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करायें। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग विभाग के अधिकारियों को बाहर से आने वाले प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलाए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि काश्तकारों को समय से बीज उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाय। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि किसानों को कृषि यन्त्र समय से उपलब्ध हो व किसाना गोष्ठियों का आयोजन करते हुए उन्हें विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करें। इस दौरान उन्होंने पर्यटन, वैकल्पिक ऊर्जा, सहकारिता, दुग्ध विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण आदि विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अधिकारियों द्वारा मानसून सीजन में कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाय-

प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में मानसून सीजन के दौरान कोई भी अधिकारी अपना फोन आॅफ न रखें। उन्होंने जिलाधिकारी को अनावश्यक अवकाश को स्वीकृत न करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद व उनके फोन करने पर जवाब अवश्य दिया जाय। बैठकों में अनावश्यक समय की बर्बादी न करते हुए कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाय।

जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है उन क्षेत्रों में विशेष फोकस कर पेयजल कराए उपलब्ध-

प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के गड्ढे तत्काल दुरूस्त किये जाय व सड़क किनारे बनी नालियों व कलवर्टो को तत्काल खोल दिया जाय। पेयजल विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने तय समय पर डीपीआर व टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है उन क्षेत्रों में विशेष फोकस कर पेयजल उपलब्ध करायें जल संरक्षण एवं सवर्द्धन के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए।

स्वीकृत बजट को जल्द से जल्द व्यय करना करें सुनिश्चित-

प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जिला योजना की भी समीक्षा की । जिसमें  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वीकृत बजट को जल्द से जल्द व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी तीन-चार महीनों में बजट का सदुपयोग करते हुए खर्च किया जाय। इस दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि जिला योजना में 31 प्रतिशत की धनराशि व्यय कर ली गयी है। वहीं राज्य योजना के अन्तर्गत 36 प्रतिशत धनराशि व्यय, केन्द्र सहायतित योजनाओं के अन्तर्गत 78 प्रतिशत व वाह्य सहायतित योजनाओं के अन्तर्गत 21 प्रतिशत धनराशि का व्यय किया जा चुका है।

जिलाधिकारी द्वारा कराया गया आश्वस्त-

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल व अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा व जनपद उनके निर्देशन में विकास के नये ऊचाईयों को छूने का पूर्ण प्रयास करेगा।

इस दौरान बैठक में यह लोग रहे उपस्थित-

इस दौरान बैठक में सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 आर0जी0 नौटियाल, डीएफओ महातिम यादव, परियोजना निदेशक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी कुन्दन लाल, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, उद्यान अधिकारी टी0एन0 पाण्डे, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, किरन पंत, नरेन्द्र सिहं बिष्ट, शैलेन्द्र शाह,प्रकाश भट्ट के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।