विश्व सर्प दिवस
◆ जेईई मेन के चौथे चरण की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त के अलावा 1 और 2 सितंबर को होगी
◆ देश में बागवानी उत्पादन अब तक का सबसे अधिक बत्तीस करोड 98 लाख 60 हजार टन तक पहुंच गया।
◆ वित्त मंत्रालय ने जीएसटी मुआवजे के एवज में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 75 हजार करोड़ रुपये जारी किए।
◆ प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
◆ प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और आधारशिला रखी।
◆सरकार ने मजबूत स्वास्थ्य अवसंरचना और कोविड के नैदानिक प्रबंधन के लिए प्रभावी अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने पर बल दिया।
◆ अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान के क़ैदियों की रिहाई के बदले संघर्ष विराम की पेशकश।
◆ पाकिस्तान में एक ‘बस हादसे’ में 9 चीनी नागरिक मारे गए।चीन ने इसे ‘बम धमाका’ बताया है।
◆ पाकिस्तान ने की तालिबान के अफ़ग़ान सीमा चौकी पर क़ब्ज़े की पुष्टि, सीमा बंद ।
◆ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, आज़ादी के 75 साल बाद भी राजद्रोह क़ानून की ज़रूरत क्यों है।
◆ ब्राज़ील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो को दस दिन से हिचकियों से परेशान, अस्पताल में हुए भर्ती।
◆ असम के गोलाघाट जिले में एक लड़के की कथित हत्या के आरोप में एक मादा हाथी और उसके बछड़े को बोकाखाट पुलिस ने हिरासत में लिया।
◆ अमिताभ बच्चन अपने बाबू जी हरिवंशराय बच्चन की कविताओं को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करेंगे।
◆ कृति सैनन फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देवी सीता का किरदार निभाएंगी।