June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: कोरोना टीकाकरण अभियान में अब गर्भवती महिलाओं को भी लगेगी कोरोना वैक़्सीन

 3,340 total views,  2 views today

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसमें अब युवा वर्ग भी शामिल हैं। जिसके बाद कोरोना से लड़ने के लिए गर्भवती महिलाएं भी वैक़्सीनेशन करेंगी। जिसके लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है।

गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू-

जिसके बाद अब विभाग ने भी टीका लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए प्रत्येक ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी को वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। जल्द ही सभी तैयारियां पूरी कर गर्भवतियों को टीका लगाया जाएगा।

16 जनवरी से शुरू किया गया था टीकाकरण अभियान-

जिसमें टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से शुरू हुई है। जिसमे पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। जिसके बाद अग्रिम पंक्ति, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 45 से 60 साल के लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं बीते 10 मई से युवाओं के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई जो अभी भी जारी है। जिसमें अभी युवा वर्ग बड़ी संख्या में टीकाकरण करवा रहे हैं। जिसमें गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण नहीं हुआ था। जिसके बाद अब सरकार से मंजूरी मिलने के बाद गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।