◆ नैनीताल सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में सड़क सुधारीकरण कार्यों का शुभारंभ किया।
◆ उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन भी बारिश जारी रह सकती है। राज्य में कुछ क्षेत्रों में तीन अप्रैल को गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
◆ केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने के लिए एक माह से भी कम का समय शेष रह गया है। धाम के मार्ग पर जमी बर्फ को पहले हटा लिया गया था, लेकिन एक बार फिर बर्फबारी होने के बाद अब फिर से बर्फ को हटाया जा रहा है।
◆ मसूरी देहरादून राजमार्ग पर आज दोपहर एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
◆ चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को इस बार एक ही जगह पर जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगे। इस बार चारधाम यात्रा का संचालन ऋषिकेश के नए ट्रांजिट कैंप से किया जाएगा। यहां यात्रियों के पंजीकरण के साथ ही उनके रहने और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है।
◆ ऊधमसिंह नगर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है। आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
◆ स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज उत्तरकाशी शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 30 बोरे कूड़ा इकट्ठा किया गया, जिसे निस्तारण के लिए नगर पालिका को सौंपा गया।
◆ कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी और कलीम के नाम पर अधिवक्ता से पांच लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
◆ उत्तराखंड के धारचूला में दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे 14 गांव में पिछले तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है।
◆ उत्तराखंड में सितारगंज रोड पर पहेनिया टोल प्लाजा के पास दो कारों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में टैक्सी चालक की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हो गए।