उत्तराखंड: यहां बाजार में लगी आग, लाखों का नुकसान

यहां बाजार में आज सुबह -सुबह भीषण आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू

उत्तराखंड के चमोली जिले के एक बाजार में गुरुवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उत्तराखंड के चमोली नंदप्रयाग घाट सड़क मार्ग पर स्थित दुकान में आग लग गई है। दुकान के अन्दर रखा लाखों का सामान जलकर  राख हो गया है। घटना से आस-पास की दुकानों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू किया गया।

रसोई गैस सिलिंडर से आग भड़कने का लगाया जा रहा अनुमान

अधिकारियों ने कहा, “आज सुबह करीब चार बजे उत्तराखंड के नंदप्रयाग में नंदनगर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर आधा दर्जन से अधिक दुकानों में आग लग गई।”उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। हालांकि दुकानों में रखे रसोई गैस सिलिंडर से आग भड़कने का अनुमान लगाया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि खबर फैलने के बाद पुलिस और मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।