उत्तराखंड:दर्दनाक भीषण अग्निकांड में चार बच्चों की मौत

यहां भीषण अग्निकांड में चार बच्चों की मौत हो गई। देर शाम को त्यूणी पुल के पास एक बहुमंजिला मकान में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरतराम जोशी के मकान में गैस सिलेंडर फटने के कारण यह भीषण हादसा हुआ।

बमुश्किल स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर पाया गया काबू

दुखद घटना देहरादून से सामने आई है।देर शाम को त्यूणी पुल के पास एक बहुमंजिला मकान में आग लगने से जलकर चार बच्चों की मौत हो गई ।घटना शाम पांच बजे करीब की बताई जा रही है।बमुश्किल स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक चार बच्चे आग में जिंदा जल गए।घटना के समय मकान में पांच बच्चे थे जिनमें से एक को बचा लिया गया है।बताया जा रहा है कि जब शुरू में आग लगने की सूचना स्थानीय फायर बिग्रेड को दी गई तो अग्निशमन की गाड़ियों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं था, जिस कारण आग को काबू करने के लिए मोरी व अन्य जगह से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक मकान में फंसे चार मासूमों की जलकर मौत हो गई थी।