इतिहास रचेगा आईपीएल, आज खेला जाएगा लीग का 1000वां मुकाबला, जानें आज किन दो-दो टीमों के होंगे अहम मुकाबले

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। जिस पर फैंस का काफी क्रेज दिख रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल एक ऐसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है जिसको पूरी दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है।

आज खेला जाएगा लीग का 1000वां मैच

ऐसे में आज यानी 8 अप्रैल को आईपीएल का ऐतिहासिक और सबसे यादगार दिन होने जा रहा है। आईपीएल आज शनिवार को अपने 1000 मुकाबले पूरे कर लेगा। आईपीएल पहली ऐसी क्रिकेट फ्रेंचाइजी लीग जोकि 1000 मैच का आंकड़ा छुएगी। इसी के साथ आईपीएल का 1000वां मुकाबला भी टूर्नामेंट की दो सबसे बेहतरीन टीमों के बीच होगा।

इन टीमों में होगा घमासान

आईपीएल में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाते हैं। ऐसे में अब आज दोपहर में गुवाहाटी के मैदान में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स एक दूसरे के सामने होंगी। वहीं इसके बाद शाम को आईपीएल का एल क्लासिको खेला जाएगा। आईपीएल का एल क्लासिको मतलब मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल की दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी।