March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

मोबाइल यूजर्स जान ले यह खबर, 1 सितंबर से हो रहे हैं यह बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर

 2,809 total views,  2 views today

मोबाइल यूजर्स से लिए जरूरी खबर सामने आई है। मोबाइल यूजर्स के फोन में 1 सितंबर से बदलाव होने जा रहे हैं। जिससे यूजर्स के जेब पर भारी असर पड़ सकता है। जी हां 1 सितंबर से मोबाइल में नये नियम लागू हो रहे हैं।

डिज्‍़नी प्‍लस हॉटस्‍टार का सब्सक्रिप्शन होगा मंहगा-

जिसमें नए नियमों के मुताबिक आप मोबाइल पर डिज्‍़नी प्‍लस हॉटस्‍टार का यूज करते हैं तो आपको इसके लिए महंगा रिचार्ज देना पड़ेगा। भारत में 1 सितंबर सेओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन महंगा हो जाएगा। जिसमें अब 399 की जगह 499 का भुगतान करना पड़ेगा। वही अमेजन, गूगल और गूगल ड्राइव में भी बदलाव होने जा रहे हैं।

गूगल की नई पॉलिसी होगी लागू-

1 सितंबर से गूगल की नई पॉलिसी लागू होने जा रही है। जिससे फर्जी कंटेट को प्रमोट करने वाले ऐप्‍स पर बैन लग जाएगा। वही जो एप्स लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुए हैं वही भी ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

अमेज़न से सामान मंगाने पर देना होगा ज्यादा चार्ज-

1 सितंबर 2021 से अमेज़न से सामान मंगाना भी महंगा हो जाएगा। जिससे आम जनता की जेब पर इसका सीधा असर होगा।






You may have missed