देहरादून: सहसपुर में मकान निर्माणाधीन कार्य के बीच में मकान आकस्मिक रूप से भर-भरा कर ढहने लगा, घटना के वक्त दो मासूम बच्चे मलबे में फंस गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुँच गयी और सन्नद्धता दिखाते हुए मासूम बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया ।
बड़ा हादसा होते -होते टला
इसी दौरान मकान के मलबे में दबे मासूम बच्चों को मामूली सी खरोंच आ गयी और गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी होते-होते बच गयी।
पुलिस की प्रशंसा
पुलिस की इस कार्यशैली से जनता बेहद खुश है और अपनी रक्षक उत्तराखंड पुलिस की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं।