पिथौरागढ़: खाई में गिरी ऑल्टो, महिला की मौत, चार घायल

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे अब जनपद पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आई है। यहां दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई।

गहरी खाई में गिरी ऑल्टो, महिला की मौत

पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां धारचूला क्षेत्र अंतर्गत एक ऑल्टो कार खाई में जा गिरी इस घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।मृतका महिला का नाम पूजा धामी 24 वर्षीय पत्नी देवेन्द्र धामी है महिला  गर्गुआ थाना धारचूला की निवासी बताई जा रही है।  महिला का पति भी हादसे में घायल बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।