IPL 2023: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज सोमवार 17 अप्रैल को आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाएगा।

इन दो टीमों का होगा मुकाबला

आज 17 अप्रैल 2023, सोमवार को आईपीएल में एक मैच खेला जायेगा, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में बैंगलौर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी होंगे।

कल के मुकाबलों के नतीजे

वहीं बीते कल आईपीएल 2023 में दो मैच खेले गए, जिसमें सबसे पहला मैच मुंबई और कोलकत्ता की टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने यह मैच 5 विकेट से जीता। वहीं दूसरा मैच गुजरात और राजस्थान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 3 विकेट से जीता।