अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहें हैं। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।
अब तक उपलब्ध नहीं हुई वैक्सीन डोज
वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन नहीं है। विभाग ने दो माह पूर्व 50 हजार डोज वैक्सीन की डिमांड भेजी थी। अब तक जिले को एक भी डोज वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। जिले के 50 से अधिक टीकाकरण केंद्रों में ताले लटके हैं और स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन मिलने का इंतजार कर रहा है। वैक्सीन न होने से भी सकंट बना हुआ है।