अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में मासी में आज 7 मई से सल्टिया सोमनाथ मेले का आयोजन होने वाला है।
जानें
इस मेले को लेकर गांव स्तर पर तैयारी हो गई है। इस संबंध में बताया गया है कि मासी में 6 व 7 मई को भूमियां वार्षिक दिवस समारोह है। आज सात मई की रात को सल्टिया मेले का उद्घाटन विधायक मदन सिंह बिष्ट व सल्ट के विधायक महेश जीना संयुक्त रूप से करेंगे। आठ मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमनाथ के मुख्य मेले का उद्घाटन करेंगे।