नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। CRPF ने SI और ASI के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
यह भर्ती अभियान 212 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।
सब-इंस्पेक्टर (आरओ): 19
सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो): 7
सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 5
सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 146
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन): 15
जानें आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक 21 मई है। CRPF Bharti 2023 के तहत कुल 212 पदों को भरा जाएगा।
देखें वेबसाइट
इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स CRPF के ऑफिशियल पोर्टल crpf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।