यहां चाय वाले ने दिया अनोखा ऑफर, कहा ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की टिकट दिखाओं और फ्री में चाय-कॉफी पियो

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इन दिनों ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल‌ रहा है।

टिकट दिखाओं फ्री में चाय पियो

इस फिल्म का क्रेज हर जगह देखने को‌‌ मिल रहा है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिस पर अब‌ गुजरात के एक चायवाले ने इस फिल्म को देखने के लिए एक अनोखा ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत के वेसु इलाके के केसरिया टी शॉप के मालिक ने एक अनोखा ऑफर दिया है। चाय की दुकान के आगे चायवाले ने एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर पर लिखा है कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की टिकट दिखाने वाले को फ्री में चाय-कॉफी मिलेगी। चायवाले ने पोस्टर पर यह भी लिखा है कि यह ऑफर 15 मई, 2023 तक वैध है।