March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

द्वाराहाट पुलिस ने 09 पेटी अवैध शराब के साथ 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

 1,675 total views,  2 views today

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दीपावली पर्व के दौरान सघन चैकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

अवैध शराब के साथ तीन लोग दबोचे-

उक्त निर्देश के अनुपालन में दिनांक 31.10.2021 को
धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष थाना द्वाराहाट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्थान बिन्ता तिराहा द्वाराहाट के पास वाहन संख्या- UA-03-3060 (सेन्ट्रो कार) को रोक कर चैक करने पर वाहन चालक के अतिरिक्त वाहन में सवार शंकर सिंह पुत्र पान सिंह निवासी सलालखोला पूजाखेत पोस्ट व थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा उम्र-34 वर्ष,  भगवान सिंह देऊपा पुत्र श्री पुष्कर सिंह देऊपा* निवासी लच्छमपुर पोस्ट कुंवरपुर गौलापार थाना चोरगलिया जनपद नैनीताल उम्र-38 वर्ष,  देव गोस्वामी पुत्र बच्ची नाथ गोस्वामी निवासी ग्राम सूरी पोस्ट रज्यूड़ा बाराकोट थाना लमगड़ा उम्र-29 वर्ष के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की कुल 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 52920/- बरामद होने पर थाना हाजा द्वाराहाट में FIR NO.27/2021 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन उपरोक्त को सीज कर आवश्यक कार्यवाही गी गयी।

की गई कार्यवाही-

उक्त सम्बन्ध में धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष थाना द्वाराहाट ने बताया कि अभियुक्तगण बरामदा माल को द्वाराहाट के राजस्व क्षेत्रों में बेचकर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से आये थे, पकड़ में आने पर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस टीम रही शामिल-

उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार- (प्रभारी थानाध्यक्ष थाना द्वाराहाट), का0 280 नापु मु0 शाहिद, का0 संजय कुमार, का0 गणेश कुमार शामिल रहे।