3,302 total views, 2 views today
पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम.बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी,अल्मोडा को एक ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन के माध्यम से कहीं यह बात-
जिसके माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि दीपावली पर्व को देखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा अल्मोडा की यातायात व्यवस्था में भारी फेरबदल किया गया है । इस फेरबदल से व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है साथ ही आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड रहा है । पुलिस प्रशासन द्वारा छोटे वाहनों को रघुनाथ सिटी माल, एन.टी.डी.से मिलन चौक तथा बडे वाहनों को करबला से अन्दर नहीं आने दिया जा रहा है । पूरी यातायात व्यवस्था लोअर माल रोड,धारानौला रोड की ओर परिवर्तित की गयी है । बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि फेरबदल से व्यापारियों की बाहर से मंगायी गयी सामग्री जहां नियत समय पर उनके पास नहीं पहुंच पा रही है वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को जनता के कम पहुंचने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड रहा है । दीपावली पर्व पर अपने घर आने-जाने वाले नागरिकों को भी भारी असुविधा हो रही है । उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोडा को बताया कि व्यापारी अभी तक कोरोना संक्रमण की आर्थिक मार से उबर नहीं पाये हैं । दीपावली जैसे पर्व पर यदि वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा तो व्यापारियों के हितों की रक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है । नगर के अन्दर व आस-पास के क्षेत्र की जनता को बाहर से आने पर नगर में न आने देना न्यायोचित नहीं है ।
जिलाधिकारी से की यह मांग-
उन्होने जिलाधिकारी अल्मोडा से मांग की कि तत्काल प्रभाव से यातायात व्यवस्था को पूर्ववत रखा जाय ताकि व्यापारियों के हितों के साथ -साथ आम जनमानस भी प्रभावित न हो सके ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (5 जुलाई, मंगलवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़( 4 जुलाई, सोमवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड कोविड अपडेट : जानें आज कितने मिले नए संक्रमित