रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड के उपराड़ी गांव में डायरिया अब नियंत्रण में हैं। इससे पहले लोगों में तैजी से यह फैला था, जिससे बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए थे। जिसके बाद अल्मोड़ा से पहुंची माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट की टीम ने पानी के नमूने ले लिए हैं।
अब 22 लोगों में डायरिया के हल्के लक्षण-
जिसके बाद स्वाथ्य विभाग समेत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वही अभी गांव में 22 लोगों में हल्के डायरिया के लक्षण हैं। . डीएस नबियाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी, ताड़ीखेत ने बताया कि दूषित पानी पीने से ही डायरिया फैलने की आशंका है।