उत्तराखंड: पत्नी से छेड़छाड़ करने पर साथियों के साथ मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट

हरिद्वार: रोड़ी बेलवाला में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मृतक ने नशे की हालत में झोपड़ी में घुसकर एक महिला से छेड़छाड़ कर दी थी। जिससे बौखलाए महिला के पति ने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

मुख्य आरोपी फरार

रविवार सुबह मोहल्ला काशीपुरा रोड निवासी 26 वर्षीय हनी का शव रोड़ी बेलवाला प्रशासनिक मार्ग पर मिला था। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू और पवन ने हनी की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को प्रशासनिक मार्ग पर फेंक दिया।मृतक के पिता ने सोनू,पवन और विष्णु के खिलाफ बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात सोनू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि नशे में धुत हनी पवन की झोपड़ी में घुस कर सो गया था। इसी दौरान उसने सो रही पवन की पत्नी से छेड़छाड़ की। इसी बात से गुस्सा होकर उसने और पवन ने सोनू की बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फरार चल रहे मुख्य आरोपी पवन की तलाश की जा रही है। जबकि तीसरे नामजद आरोपित विष्णु की भूमिका हत्याकांड में सामने नहीं आई है।