हल्द्वानी: गांव में शराब की बिक्री से तंग आकर जीतपुर नेगी की महिलाओं ने रविवार देर शाम तस्कर के घर में घुसकर चप्पलों के उसकी पिटाई कर दी। पिटने के बाद से तस्कर फरार हो गया।
दो पेटी से अधिक देसी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक जीतपुर नेगी गांव की दर्जनों महिलाओं के सब्र का बांध रविवार देर शाम ज़वाब दे गया। महिलाओं ने एकजुट होकर एक शराब तस्कर के घर में धावा बोल दिया। और तस्कर की जमकर धुनाई कर दी।महिलाओं ने गांव में शराब बेचे जाने का विरोध किया। महिलाओं का आरोप था कि तस्कर लंबे समय से गांव में शराब बेच रहा है। जिससे आए दिन लोगों के घरो में झगड़े हो रहे है। लोग शराब पीकर राह चलते महिलाओं का गंदे कमेंट करते हैं।शराब पीकर उनके पति भी उनके साथ मारपीट करते हैं। पुलिस ने तस्कर के घर से दो पेटी से अधिक देसी शराब भी बरामद की है। पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में है।