अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने लगाया बोर्ड “बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध है, प्रवेश करने पर होगी कार्यवाही”

चौखुटिया: ग्रामीणों ने गांव में बाहरी क्षेत्रों से विभिन्न प्रकार के रोजगार के नाम पर आ रहे लोगों को गांव में नहीं घुसने देने की अपील की है। ग्राम पंचायत ऊंचावाहन ग्राम सभा ने मासी जालली मुख्य मोटर मार्ग से ऊंचावाहन को जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बोर्ड लगाकर यह अपील की है।

गांव में कई प्रकार की घटनाएं घटने से चिंतित ग्रामीणों ने लिया निर्णय

ग्रामीण व्यवसाय के नाम पर गांव में बाहरी लोगों के आने व गांव में कई प्रकार की घटनाएं घटने से चिंतित हैं। जिसके चलते पंचायत ऊंचावाहन के ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए एक बड़ा सा बोर्ड बनाकर स्पष्ट शब्दों में गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को वर्जित बताया है। उन्होंने गांव में घुसने पर आर्थिक दंड वसूलने का निर्णय भी उस बोर्ड पर लिखा है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार के व्यवसाय के लिए घुसने नहीं दिया जाएगा। भूलवश यदि कोई गांव में घुस आया तो सामूहिक रूप से 5 हजार का अर्थदंड ग्राम पंचायत की ओर से वसूला जाएगा। इस बात को लेकर प्रशासन के सहयोग से व्यक्ति को दंडित करने की बात भी ग्रामीणों द्वारा कही गई।