प्रभारी थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र कुमार द्वारा आज दिनांक 01.11.2021 को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें ग्राम प्रहरियों को आगामी दीपावली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।
जुआ खेलने वालों की सूचना थाना पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया
प्रभारी थानाध्यक्ष ने गोष्ठी में ग्राम प्रहरियों को आगामी दीपावली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत दीपावली त्यौहार के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालो की सूचना थाना पुलिस को देने व आतिशबाजी के दौरान आगजनी की संभावना के दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने हेतु ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया गया। साथ ही जुआ खेलने वालों की सूचना भी थाना पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान ही उपस्थित ग्राम प्रहरियों को विधिक सेवा की भी जानकारी दी गयी व जागरूकता हेतु पम्प्लेट वितरित किए गए।