उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो गया है और अब गर्मी में इजाफा हो रहा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग के मुताबिक जहां प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज से बारिश होने के आसार हैं, वहीं मैदानी इलाकों में 23 और 24 मई तक बारिश का पूर्वानुमान है। मई में बारिश होने से जहां मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी वहीं पर्वतीय इलाकों में चारधाम यात्रा में चुनौतियां भी बढ़ेंगी। अब एक बार फिर प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों के साथ कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। अगर पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश होगी तो हिमपात के भी आसार हैं।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम भी मौसम गर्म होने लगा है। बीते शनिवार सुबह से धूप थी। दोपहर बाद मौसम बदला और शाम को तेज बारिश हुई। आज बारिश के साथ धूप के आसार हैं।