उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। जो लोगों के लिए मुसिबत भी बन रही है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई। जिसके बाद बीते दिन बारिश से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब प्रदेश में फिर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी-
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हैं। जिसमें मौसम की चेतावनी को देखते हुए एक बार सभी जिलों में सर्तकता बरतने को कहा गया है। जिसमें 27 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं।
अल्मोड़ा जिले में भी होगी बारिश-
मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में खतरा बढ़ने का भय बना हुआ है। जिसके लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।