उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवक नदी में बह गया, जिसे जल पुलिस ने बचा लिया।
जल पुलिस ने किया रेस्क्यू
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के परमार्थ निकेतन घाट पर एक युवक स्नान कर रहा था। युवक गंगा पार करना चाह रहा था, लेकिन तेज बहाव के कारण वह देखते ही देखते वह गंगा की लहरों में बहने लगा। युवक मनजीत बिहार के बेतिया गांव का निवासी है, जो अपने परिवार संग हरिद्वार आया था। जब वह अपने परिवार संग गंगा में स्नान कर रहा था तभी वह नदी में बहने लगा। इस दौरान लोगों ने शोरगुल कर पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद तुरंत जल पुलिस ने युवक को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया और जल पुलिस का जवान विक्रांत गंगा में कूद गया और युवक को बचाकर किनारे लेकर आया। इस तरह युवक की जान बच सकी।