उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड दस जून को भव्य रूप से आयोजित होगी।
10 जून को होगा भव्य आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 374 कैडेट पास आउट होंगे। इनमें भारत के 332 और सात मित्र देशों के 42 कैडेट शामिल हैं। सेना प्रमुख मनोज पांडे परेड की सलामी लेंगे। आज दो जून को ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी, जिसमें आर्मी कैडेटकाॅलेज विंग के कैडेट्स को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री से दीक्षित किया जाएगा। इसके बाद ये सभी कैडेट अकादमी का हिस्सा बन जाएंगे। वहीं भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में अब घोड़ा-बग्घी नहीं दिखाई देगी।