बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने ग्राम पंचायत भाकड़पंत में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।
सब्जी व दुग्ध उत्पादन से महिलाएं बनें आत्मनिर्भर
विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों एवं एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं को आजीविका संवर्द्धन के लिए पॉलीहाउस, मत्स्य पालन, बकरी पालन, डेयरी, मुर्गी पालन का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि दुग्ध व सब्जी उत्पादन से महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है। आज दूध और सब्जी का भाव किसानों को घर बैठे मिल रहा है। जरूरत सोच बदलने की है।
सिंचाई नहर सहित विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
चौपाल में ग्रामीणों द्वारा पेयजल लाइन मरम्मत कार्य कराने, पुलिया आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराने की मांग रखी। मुख्य विकास अधिकारी सिंचाई नहर सहित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
मौजूद रहे
चौपाल में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीप चंद्र कांडपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण व बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।