अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। एस.एस.पी. के संज्ञान में नंदा देवी समिति द्वारा एक गंभीर मुद्दा उठाया गया है कि नंदा देवी मंदिर परिसर में सायं 4 बजे से लेकर 8 बजे तक लड़के व लड़कियों का जमावड़ा लगा रहता है तथा उनके द्वारा अमर्यादित माहौल बनाया जा रहा है। जिससे की मंदिर का पवित्र माहौल खराब हो रहा है। इस पर मंदिर समिति को गहरी आपत्ति एवं आक्रोश है तथा गहरा दुःख है कि यह गंभीर विषय कई बार बताने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है।
बाहर से आए पर्यटक के साथ कुछ युवकों ने धार–दार हथियार से की मारपीट
इसी क्रम में एस.एस.पी. को अवगत कराया की 15 जून 2023 को सायं 5 बजे के करीब अग्निवीर भरती हेतु कुछ युवक मंदिर में पूजा अर्चना करने हेतु बाहर से आये पर्यटक के साथ कुछ युवकों के गैंग द्वारा धार-दार हथियारों से मारापीटी की गई। जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें भी आई। जिनमें एक युवक का नाम भगवान सिंह निवासी शेराघाट है तथा एक अन्य भर्ती हेतु आये हुए अग्निवीर युवक को आँख में गंभीर चोट आई है।
मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ दर्ज की जाए एफ.आई.आर.
उक्त मारपीट में मंदिर समिति व उसके आस-पास के लोगों द्वारा एक युवक जो कि पूर्व में नंदा देवी मंदिर परिसर के पास निजी पार्किंग में कार्य करता था का नाम सागर राज व ग्राम शैल या एन.टी.डी. तथा निक्कू नामक युवक पहचान में आया एवं एक युवक पवार जो कि मलिन बस्ती राजपुर का है पहचान में आया है। तथा इन्हीं के साथ में कुछ अन्य युवक है जिनकी पहचान नहीं हो पाई। मंदिर समिति ने एस.एस.पी. से निवेदन करते हुए कहा कि उक्त युवकों को बुलाकर उनकी पहचान करायी जाये तथा इनके विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज की जाए।