May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: उदय शंकर नृत्य अकादमी में 140 मतदान कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण, मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट की बताई बारीकियां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, सुचारू व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आज उदय शंकर नृत्य अकादमी में 13 अप्रैल को दूसरे चरण के प्रशिक्षण के अंतर्गत 146 माइक्रो आब्जर्वर एवं निर्वाचन ड्यूटी से अवमुक्त किए गए कार्मिकों के स्थान पर प्रतिस्थानी 140  मतदान कार्मिकों को मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया।

दी जरूरी जानकारी

इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने कार्मिकों को मतदान की बारीकियां बताई। ईवीएम मशीन के बारे में भी विस्तार से जानकारियां दी गई। ईवीएम मशीन को खोलने तथा बंद करने, मॉक पोल करने, मशीन को सील करने समेत अन्य जानकारियां दी गई।
मतदान कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके पालन करने तथा निर्देशों के अनुरूप ही काम करने को बताया गया। मतदान कक्ष में मतदाताओं से किए जाने वाले व्यवहार, तथा विशेष श्रेणी के मतदाता का मतदान कराने आदि के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई।
 
दिया प्रशिक्षण

मास्टर ट्रेनर विनोद राठौर, राजेश बिष्ट, कपिल नयाल एवं भुवन पांडे ने कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया।