अल्मोड़ा: बेजुबानों की समझी पीड़ा, लंपी वायरस से ग्रसित गौवंश को देख कराया टीकाकरण पशु चिकित्सकों से दिलाया उपचार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा से दिनांक- 20.06.2023 को थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी को थाना क्षेत्र में लपीं वायरस से ग्रसित गौवंश दिखाई दिये। जो इस बीमारी से काफी परेशान थे।

गौवंश का कराए टीकाकरण

जिस पर थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा मानवता का परिचय देते लंपी वायरस से ग्रसित गौवंश के टीकाकरण व उपचार हेतु पशुधन प्रसार अधिकारी भैरव पांडे के सहयोग से लंपी वायरस से बचाव हेतु ग्रसित सभी गौवंश का टीकाकरण कराकर आवश्यक उपचार दिलाया गया।

पशु चिकित्सालय को दें सूचना

इसके उपरांत लोगों को पशुओं में फैली इस गंभीर बीमारी के लक्षणों की जानकारी देकर जागरुक करते हुए बताया कि अगर आपके पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देते है तो तत्काल निकटतम पशु चिकित्सालय में सूचना दें।