उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के गन्ना किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की खुशहाली के लिए चीनी मिल के रिवाइवल का प्रस्ताव रखा।
चीनी मिल के रिवाइवल के लिए 108 करोड़ रुपये किए गए थे प्रस्तावित
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दो वर्ष पहले चीनी मिल के रिवाइवल के लिए 108 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन अभी तक यह पैसा चीनी मिल को नहीं मिल पाया है ना ही चीनी मिल के नवीनकरण के लिए सरकार की तरफ से कोई उपाय किए गए हैं। इस वर्ष चीनी मिल के अधिशासी निदेशक द्वारा घाटे से उबारने के लिए अच्छे प्रयास किए गए हैं।
चीनी मिल के उद्धार के लिए की बजट की मांग
बताया कि बीते पेराई सत्र की अपेक्षा इस वर्ष चीनी मिल ने घाटा कम करने का प्रयास किया है, जिसमें लगभग 20 करोड़ रुपये सरकार से कम लिया गया। उन्होंने शासन स्तर से चीनी मिल के उद्धार के लिए बजट दिए जाने की मांग की है।
मौजूद रहे
प्रतिनिधिमंडल में उमेद बोरा, ओमप्रकाश कांबोज, बलबीर सिंह, अशोक कुमार वर्मा, जरनैल सिंह, दरबान बोरा, सुरेंद्र राणा आदि किसान मौजूद रहे।