बागेश्वर: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने की भूख हड़ताल, मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय भूख हड़ताल की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह चुप नहीं रहेंगे। वन रैंक, वन पेंशन को लेकर सरकार उन्हें बरगलाने का काम कर रही है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।

वक्ताओं ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग की

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी पूर्व सैनिक कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि वैटरन्स एसोसिएशन दिल्ली के समर्थन में यह आंदोलन चल रहा है। वक्ताओं ने वेतन विसंगति दूर करने एमएसपी, विधवा पेंशन डिस्वैली पेंशन व पीएमआर की दूर करने की मांग की।

मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन आगे भी जारी

उन्होंने कहा कि अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर वह आंदोलित हैं। छठे पे कमीशन के बाद सर्विस पेंशन में जवानों के साथ धोखा किया गया, जबकि अधिकारियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। उनकी पेंशन बार-बार बढ़ाई गई है। जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मौजूद रहे

इस मौके पर अध्ययक्ष बलवंत सिंह, सचिव भूपेश सिंह, डीपी भट्ट, दलीप सिंह हरड़िया, मदन सिंह नगरकोटी, देवीदत्त पाठक, किशन रौलेला, राजेंद्र नगरकोटी, मोहन सिंह कनवाल, धीरज जोशी, हेम पाठक, केवल कर्नाटक व गोविंद पंत आदि मौजूद रहे।