अल्मोड़ा: मलबा और बोल्डर गिरने से छह सड़कें बंद, यातायात प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश और धूप का दौर जारी है। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अल्मोड़ा में बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से छह सड़कें बंद है।

आवाजाही प्रभावित

वहीं बारिश के बाद जिले में छह सड़कें बंद हैं। मिली जानकारी के अनुसार इन सड़कों पर आवाजाही ठप होने से 20 से अधिक गांवों का जिले से संपर्क कटा है और यहां की आठ हजार से अधिक की आबादी परेशान है। इसमें उडालीखाल-भेल्टगांव, रिस्कनापुल-तिपोला, चमकना-अधे, तराड़ी-तया, पैसिया-पीपना, हरड़ा-भिकियासैंण है। इससे ग्रामीण परेशान हैं।