December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: होमगार्ड जवानों ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, कीमती मोबाईल को उसके स्वामी को सुपुर्द किया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 19/11/2023 को थाना लमगड़ा के चौकी मोरनौला में तैनात होमगार्ड दीपक सिंह पटवाल व होमगार्ड किशन सिंह शहरफाटक क्षेत्र में रात्रि गश्त ड्यूटी पर थे।

मोबाइल सुपुर्द किया

गश्त के दौरान होमगार्ड जवानों को एक मोबाईल वीवो वी 29 (जिसकी कीमत लगभग 31 हजार रु0 है ) सड़क पर गिरा मिला। जिसे वह चौकी मोरनौला पर लाए और मोबाईल स्वामी का पता लगाया गया जो मनोज सिंह बिष्ट निवासी धरमपुर रुद्रपुर का था, जिन्हे चौकी पर बुलाकर मोबाईल को उनके सुपुर्द किया गया ।

जताया आभार

अपने खोये हुए कीमती मोबाईल को वापस पाकर मोबाईल स्वामी द्वारा होमगार्ड जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा की गई ।

error: Content is protected !!