वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। वर्ल्ड कप 2023 का बीते कल समापन हो गया है।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का समापन हो गया है। जिसमें आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता है। जिसमें इस बीच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड दिया गया। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 765 रन बनाए। विराट कोहली ने इस बार वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन भी बनाये है। वह वर्ल्ड कप में तीन शतक लगा चुके हैं। हालांकि वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में वह अपने बल्ले से एक विराट पारी नहीं खेल पाए और अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के 11 मैचों की 11 पारियों में 765 रन बनाये है जिसमें 3 शानदार शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे है।