March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पाकिस्तान: बम विस्‍फोट की घटना में तीन लोग मारे गये और 50 घायल

 2,486 total views,  2 views today

पाकिस्‍तान में आज शिया समुदाय के एक जुलूस में बम विस्‍फोट की घटना में तीन लोग मारे गये और 50 घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि मुहर्रम के महीने में आशुरा की शुरूआत के अवसर पर अल्‍पसंख्‍यक शिया समुदाय की धार्मिक गतिविधियों को ध्‍यान में रखते हुए सुरक्षा व्‍यवस्‍था कडी कर दी गई।

सभी प्रमुख शहरों में मोबाइल फोन सेवा हुई बंद

पंजाब प्रांत के बहावलनगर शहर के एक वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना के बाद सभी प्रमुख शहरों में मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी गई है। जुलूस के रास्‍तों तक पहुंचने वाली गलियों को बंद कर दिया गया है।