अल्मोड़ा: आज से शुरू होगी धारानौला में रामलीला की तालीम, दुर्गा महोत्सव के तुरंत पश्चात तीन दिवसीय महिलाओं की रामलीला का भी होगा आयोजन

अल्मोड़ा : माँ दुर्गा समिति धारानौला  के तत्वाधान में  कल दिनांक 1 अगस्त 2021 को मां दुर्गा महोत्सव 2021 के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने हेतु चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से निष्कर्ष निकाला गया कि उक्त कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने हेतु दुर्गा महोत्सव के तुरंत पश्चात तीन दिवसीय महिलाओं की रामलीला एवं आठ दिवसीय पुरुषों की रामलीला संपन्न कराई जाएगी, साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रम कराए जाएंगे ।

2 अगस्त से तालीम से प्रारंभ की जाएगी

जिस हेतु प्रशिक्षण (तालीम) दिनांक 2 अगस्त 2021 से प्रारंभ की जाएगी, तालीम का समय फिलहाल सायं 4:00 बजे से 7:00 बजे तक रखा गया है, उक्त कार्यक्रम से संबंधित इच्छुक सभी माताएं बहने एवं इच्छुक कलाकार प्रशिक्षण तालीम में सादर आमंत्रित हैं, बैठक मैं यह भी तय किया गया की समस्त कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए नियमों के तहत किए जाएंगे,
बैठक की अध्यक्षता श्रीमती गोपा नयाल (सामाजिक कार्यकर्ता) एवं संचालन श्री देवेंद्र भट्ट द्वारा किया गया।

यह लोग रहे उपस्थित

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री बिशन सिंह बिष्ट (अध्यक्ष टैक्सी यूनियन धारानौला)श्रीमती लता तिवारी, श्रीमती राधा बिष्ट, श्रीमती शीला पंत, श्रीमती तारा तिवारी, श्रीमती ज्योति त्यागी, श्रीमती प्रीति बिष्ट, श्रीमती पुष्पा पांडे, श्रीमती धीरा तिवारी, कु० प्रिया भट्ट, शिवानी, हर्षिता तिवारी, किरण परगाई, रिया तिवारी, सादिया खान, श्री रमेश लाल, राजेंद्र तिवारी, हेमचंद्र भगत, अनुराग तिवारी, पंकज चंद्र भगत, अमित भट्ट,  कमल जोशी, जय पांडे, अख्तर हुसैन, पवन राणा, दीपक कुमार रोहित कुमार, दीपक डसीला  आदि उपस्थित थे ।