नैनीताल: 17 वर्षीय छात्र गौरव कार्की की पुस्तक ‘फ्रॉम नाइटलाइट्स टु डेब्लूम्स’ अमेजॉन में छाई, लॉकडाउन का सदुपयोग कर लिखी पुस्तक

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नैनीताल नगर के 17 वर्षीय छात्र गौरव कार्की की पुस्तक ‘फ्रॉम नाइटलाइट्स टु डेब्लूम्स’को अमेजॉन पर काफी पसंद किया जा रहा है।

पुस्तक ‘फ्रॉम नाइटलाइट्स टु डेब्लूम्स’

यह पुस्तक काफी छायी हुई है। कुछ दिनों पहले इस संबंध में गौरव ने बताया कि उन्होंने यह पुस्तक इससे भी करीब दो वर्ष पहले कोरोना काल में लगे लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए लिखी है। उनकी यह पुस्तक सजीव कल्पना और विचारोत्तेजक रूपकों के साथ कथात्मक कविताओं का संकलन है। इसमें सरोवर नगरी के अन्य कवियों से प्रेरित छंद मुक्त कविताएं समकालीन शैली में लिखी गई हैं।

इतने प्रतिशत नंबरों से पास की परीक्षा

गौरव ने अभी हाल ही में उन्होंने 93 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है। जिसके बाद अब वह वर्तमान में एमबीबीएस के लिए ऑनलाइन कोचिंग ले रहे हैं। उन्होंने अपनी इस पुस्तक का श्रेय अपने परिजनों के साथ ही विद्यालय को भी दिया है।