उत्तराखण्ड: युवती के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसे छः लाख में बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज

अदालत के आदेश पर पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसे बेचने के मामले में मुकदमा  दर्ज किया है । और पुलिस अब मामले की जाँच में जुटी हुई है ।

यह था मामला

मंगलौर कोतवाली के एक गाँव निवासी युवती के घर अंकुश नाम के युवक का आना जाना था । और उनका परिचित मांगा निवासी ग्राम माल्ली थाना गागालेडी जिला सहारनपुर उप्र भी उनके घर पर आने-जाने लगा। युवती ने प्रार्थना पत्र में बताया कि कुछ दिन पहले मांगा उसे बहला फुसला कर अपने गाँव ले गया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया । इसके बाद आरोपित युवक ने अपने बेटे के साथ मिलकर छःलाख में रूपये में कर्मवीर को उसको बेच दिया और जबरदस्ती कर्मवीर ने उसके साथ  शादी कर ली । युवती जैसे- तैसे भागकर अपने घर पहुंची । जब पीड़िता 25 सितम्बर को अकेले घर में थी तो माँगा ने उसके साथ दुष्कर्म किया । और मौके पर पहुंची पीड़िता की माँ को भी जान से मारने की धमकी देकर युवक भाग निकला ।

मुकदमा दर्ज

वहीँ अदालत के आदेश पर पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसे बेचने के मामले में मुकदमा  दर्ज किया है । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।