March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अब घर बैठे दे सकेंगे वोट , जानिये

 1,873 total views,  4 views today

अगर आपकी उम्र अधिक है या कोई ऐसा कारण जिसकी वजह से आप बूथ तक नहीं जा पा रहे  हैं तो इसके लिए घर ही पोस्टल बैलेट के जरिये वोट डालने की सुविधा मिल सकेगी । राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार घर से ही वोट डालने की सुविधा लागू की जा रही है।

निर्वाचन अधिकारी सबसे पहले 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार करेंगे

जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है और जो दिव्यांग है या कोरोना संक्रमित हैं । या  संक्रमित होने की  आशंका है तो ऐसे लोगों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिये वोट देने की सुविधा दी गई  है । इसके लिए संबंधित जिले के निर्वाचन अधिकारी सबसे पहले 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार कर रहा है । इन सभी मतदाताओं को एक पत्र भेजा जाएगा। पत्र में पूछा जाएगा कि क्या वह घर से ही वोट देना चाहते हैं या फिर पोलिंग बूथ आकर। यदि वह घर बैठे की वोट देने के इच्छुक हैं तो उन्हें फिर इस पत्र के साथ भेजे गए फार्म डी को भरना होगा। जिसमें वह अपनी सहमति देंगे।यह फार्म बूथ लेवल आफिसर के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाएगा। जो इनके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था करेंगे ।