1,577 total views, 2 views today
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के आरतोला के समीप एक ऑल्टो खाई में जली हुई अवस्था में मिली । कार के भीतर दो लोग थे । जिसमे एक मृत अवस्था में पाया गया । और दूसरा बेहद गंभीर हालत में । जिसे उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेज दिया गया ।
मॉर्निंग वॉक में गये लोगो ने राजस्व पुलिस को किया सूचित
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग में आरतोला के थोड़ी आगे एक कार पटोरिया फ़ार्म के पास सुबह 4 बजे जली हुई मिली जिसमें दो युवक थे । मॉर्निंग वॉक में गये लोगो ने जब उस कार को देखा था तो उसमें 2 लोग होने का पता लगा । और लोगो ने इसकी जानकारी राजस्व पुलिस को दी ।
युवक की हालत गंभीर
राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार युवकों का रेस्क्यू किया । यूके 04 एन 4113 की इस कार में दोनों युवकों में से एक झुलसा हुआ और एक मृत मिला । झुलसे हुए युवक को उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेज दिया गया । बताया जा रहा है कि युवक की हालत काफी गंभीर है ।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)