2,524 total views, 6 views today
हल्द्वानी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर पंहुचकर काफी हंगामा कर दिया।
हंगामा करने पर युवक गिरफ्तार-
जानकारी के अनुसार यह मामला वनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक ने बीते रविवार को पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका के घर जाकर खुब हंगामा कर दिया। जिस पर युवती के परिवारजनों ने युवक को काफी समझाया तब भी युवक नहीं माना। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस युवक को पकड़कर ले गई। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है।
युवती के घर भेजा था रिश्ता-
बताया जा रहा है कि युवक युवती एकदूसरे से प्यार करते थे। इसी बीच युवक के घर वालों ने लड़की के घर रिश्ते का पैगाम भेज दिया। जिसे देख लड़की के परिजन आगबबूली हो गए और उन्होंने इस रिश्ते से साफ मना कर दिया।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा