March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

आपके बच्चे चला रहे हैं फेसबुक और इंस्टाग्राम, तो फोन देने से पहले पढ़ ले यह खबर

आज के समय में बच्चों में मोबाइल का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। अब छोटे छोटे बच्चे भी इंस्टाग्राम, फेसबुक में भी अपना ज्यादा समय बिताने लगे हैं। यह खबर बच्चों के पेरेंट्स के लिए बेहद खास है।

रखे बच्चों पर ध्यान-

अगर आप भी अपने बच्चों को फोन दे रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें। कही आपके बच्चे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हट्सप्प का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं। यह बच्चों के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है और उन्हें ऐसा करने भी न दे।

चाइल्ड रेस्क्यू कोलिशन ने कही यह बात-

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भेजी गई चिट्ठी में यूनाइटेड किंगडम में बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक संस्था चाइल्ड रेस्क्यू कोलिशन ने चिट्ठी लिखी है और कहा है कि बच्चों के लिए फेसबुक बिल्कुल भी ठीक नहीं है। संस्था ने कहा कि फेसुबक के ऐसे कई फीचर्स हैं जो घातक हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप भी बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत खराब है।