1,580 total views, 7 views today
मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब पंजाब की हरनाज संधू ने जीता । 21 साल की हरनाज संधू 70th मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं । इससे पहले 21 साल पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था ।
उर्वशी रौतेला ने किया जज
70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में संपन्न हुआ। इस बार मिस यूनिवर्स 2021 को उर्वशी रौतेला ने जज किया साथ ही दिया मिर्जा भी समारोह का हिस्सा बनीं। इस कॉम्पिटिशन के प्रीलिमिनरी पार्ट का 75 से ज्यादा हसीनाएं और टैलेंटेड महिलाओं ने प्रतिभाग किया । वहीं, टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई पर उन सभी को पछाड़ भारत की हरनाम संधू ने खिताब अपने नाम किया है ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)