अल्मोड़ा: चितई के पास रपटी स्कूटी, युवक घायल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा-घाट पनार राष्ट्रीय राजमार्ग में चितई के पास एक युवक स्कूटी पर था। तभी अचानक उसकी स्कूटी रपट गई।

चितई के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूटी

इस हादसे में स्कूटी में सवार चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दन्यां के आरासल्पड़ निवासी जगदीश (30) फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। शुक्रवार की सुबह वह दन्या से अल्मोड़ा आ रहा था। तभी चितई के पास युवक की स्कूटी रपट गई। जिसमें युवक घायल हो गया। युवक के हाथ में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद एनएच से गुजर रहे एक वाहन चालक ने घायल हालत में युवक जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचाया। अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है।