उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को रोडवेज की बसों में यात्रा के दौरान किराए में छूट मिलेगी।
रोडवेज बसों में मिलेगी यह सुविधा
जिसमें छात्रों को बसों में 50 प्रतिशत किराये में छूट मिलेगी। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है। कुछ दिनों पहले अधिसूचना जारी होने के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों और सहायक महाप्रबंधकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मुख्यालय स्तर पर ईबीटीएम मशीनों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं का किराया फीड कर दिया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, किसी भी भर्ती की मुख्य परीक्षा, एकल परीक्षा या इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड के आधार पर यात्रा का लाभ मिलेगा।