October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 7 अक्टूबर को नरेंद्रनगर में होगी आयोजित, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 7 अक्टूबर नरेंद्रनगर में को होगी। इस बैठक में उत्तराखंड समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

7 अक्टूबर को नरेंद्र नगर में आयोजित होगी बैठक

उत्तराखंड में होने जा रही मध्य क्षेत्रीय परिषद(Central Regional Council) की महत्वपूर्ण बैठक की तारीख एक बार फिर बदली गई है। फिलहाल बैठक के लिए 7 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। जिसके लिए राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। परिषद की यह बैठक नरेंद्र नगर में आयोजित होना प्रस्तावित है।

राज्य में बारिश और आपदा की स्थितियों को देखते हुए बैठक को किया गया था स्थगित

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक अब अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में होगी। इससे पहले उत्तराखंड में होने वाली इस बैठक की तारीख दो बार बदली जा चुकी है। परिषद की बैठक पहले 15 जुलाई को निश्चित थी, इसके बाद बैठक सितंबर महीने में प्रस्तावित की गई, लेकिन अब एक बार फिर बैठक का समय आगे बढ़ते हुए 7 अक्टूबर का दिन तय किया गया है। इससे पहले राज्य में बारिश और आपदा की स्थितियों को देखते हुए बैठक को स्थगित किया गया था।

उत्तराखंड समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे चिंतन

उत्तराखंड के लिए ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। इस बैठक में उत्तराखंड समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री चिंतन करने वाले हैं। खास बात यह है कि यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत केंद्र सरकार के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

You may have missed

error: Content is protected !!