अल्मोड़ा: सुप्रसिद्ध नंदा देवी मेले में स्टार नाइट में उमड़ी भारी भीड़, स्टार नाइट के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति में थिरके दर्शक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कुमाऊं के सुप्रसिद्ध नंदा देवी मेला समिति, अल्मोड़ा के मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेला-2023 के शष्टम दिवस 26 सितंबर, 2023 मंगलवार नंदा देवी मेले अंतर्गत नंदा देवी मंदिर परिसर एवं ऐडम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में रात्रि में दिखी धमाल की कुमाऊनी संस्कृति की झलक ‌।

यह रहें मुख्य अतिथि

वही पूर्व निर्धारित कार्यानुसार सायंकाल 7:00 बजे राजवंश परिवार द्वारा अपनी अधिष्ठात्री कुलदेवी की विधिवत पूजा की गई। तदोपरांत सांस्कृतिक मंच पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, प्रकाश चंद जोशी एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिक परिषद के सभासद राजेंद्र तिवारी, हेम तिवारी, मनोज जोशी, जगमोहन बिष्ट ,विजय पांडे, आशा रावत, दीप्ति सोनकर, दीपा शाह, तरन्नुम बी, अर्जुन बिष्ट, सौरभ वर्मा, दीपक वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी, एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी दीवान सतवाल एवं सुश्री रचना, पशु चिकित्साधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अति विशेष स्टार नाइट

नगर पालिका परिषद ,अल्मोड़ा द्वारा प्रायोजित स्टार नाइट कार्यक्अपने प्रिय गायक कलाकारों को सुनने के लिए सायंकाल से ही दर्शकों की भीड़ से मेला परिसर खचाखच भर गया। कार्यक्रम संचालकों द्वारा कुमाऊं के सुप्रसिद्ध अतिथि गायकों इंदर आर्या, गायिका मेघना चंद्रा एवं गायक चंद्र प्रकाश को जब मंच पर आमंत्रित किया तो अल्मोड़ा जनपद के उपस्थित दर्शकों ने अपने प्रिय लोक गायक कलाकारों का तालिया की गढ़गड़ाहट से स्वागत अभिनंदन किया। संगीत गायन कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध लोक गायिका मेघना चंद्रा द्वारा अपना प्रिय गीत नंदा मैया को समर्पित “”” दैणा हो जाए मैय्या”””” की प्रस्तुति देकर पूरे मेला परिसर को भक्तिमयी बना दिया। वही उनके द्वारा अनेकानेक गीत गाऐ गए, जिसमें “”””सुण मधु””””। (स्वर्गीय पप्पू कार्की द्वारा रचित) व “””””घसेरी “””तथा “”मोहना –मोहना– मोहना”‘ गाकर मेले में रंग जमा दिया।

कलाकारों के गीतों पर झूमे दर्शक

गायक कलाकार चंद्र प्रकाश द्वारा मेला परिसर में अनेकों गीत गाकर गीतों की झड़ी लगा दी। उनके प्रिय गीत– “””” मर गाला मुगे की माल””””” तथा “”” आओ तू ल धार लंबी “”””गीतों की प्रस्तुति देकर धमाल मचा दिया। सुप्रसिद्ध गायक कलाकार इंद्र आर्य द्वारा मां नंदा मैया को प्रणाम करते हुए मेले में हजारों की भीड़ में उपस्थित दर्शकों को नमन करते हुए अनेकों गीत गाए गए। जिसमें प्रमुख गीत——- “”””””मेरा लहंगा “””””””
“”””””मॉडर्न कुमाऊं””””””
“””””” हे मधु “”””””””और
“”””””” माठु-माठु””””’गीतों की प्रस्तुति पर बच्चे, बूढ़े, जवान ,महिला ,पुरुष सभी अपने-अपने अपने स्थानों पर नाचने -थिरकने लगे।

झोड़ा नृत्य की प्रस्तुति

समापन की ओर जा रहे कार्यक्रम के अंत में कुमाऊं के सर्वश्रेष्ठ गायक कलाकार इंद्र आर्या, मेघना चंद्रा तथा चंद्र प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से झोड़ा गायन “”””””‘खोल दे माता खोल भवानी””””””” की प्रस्तुति में बालक, बालिकाएं , महिला, पुरुष अलग-अलग टोलियों में झोड़ा प्रस्तुत करने लगे।

स्टार कलाकारों को भेंट किया स्मृति चिन्ह

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा की गई। संचालन सह संयोजक सांस्कृतिक परितोष जोशी, मेला सह संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र जोशी को समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा वह अन्य विशिष्ट अतिथियों को समिति के पदाधिकारी द्वारा कुमाऊनी टोपी ,अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही स्टार कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किये।

यह लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर राज परिवार के राजा भैया, सलाहकार दिनेश गोयल, मंदिर व्यवस्थापक अनूप शाह, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, मीडिया प्रभारी ( मेला) अमरनाथ सिंह नेगी, कुलदीप मेर , जीवन गुप्ता, गीता मेहरा, निशा बिष्ट, एकता साह, गणेश मेर, शैलू पांडे, गोविंद मेहरा, रक्षित शाह ,रवि कनौजिया, पंकज परगई , गोलू भट्ट, आदित्य बिष्ट, वरुण शाह, नमन बिष्ट , सुमित शाह, रवि गोयल, चिरंजी लाल वर्मा, जगत तिवारी, राहुल, आदित्य बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, विशाल जोशी, एम एस बिष्ट, प्रदीप मेहता, अंस बिष्ट, संतोष कुमार मिश्रा, राजेश पलनी, अखिलेश जोशी, दीक्षित शाह, ईशान शाह, संचित वर्मा आदि-आदि मौजूद रहे।

एडम्स गर्ल्स स्कूल में भी कार्यक्रमों की प्रस्तुति

वहीं दूसरी और ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्टार नाइट के कार्यक्रम में कुमाऊं के सर्वश्रेष्ठ गायक कलाकार राकेश खनवाल, गायक साहिल, गायक रोशन बनौला द्वारा अपने-अपने गीतों से दर्शकों को नाचने- झूमने पर मजबूर कर दिया। लोक गायक कलाकार धर्म सिंह नेगी द्वारा कुमाऊनी गाने की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा, पुलिस विभाग द्वारा नशे से दूर रहने विषयक जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत एक “”लघु नृत्य नाटिका “” प्रस्तुत की गई। जिसमें नशे से व्यक्ति को ,व्यक्ति के परिवार को होने वाली बुराई एवं इसका परिवार के सदस्यों, आस-पडौ़स में क्या असर पड़ता है की जानकारी जागरूकता हेतु प्रस्तुत की गई।

यह लोग रहें मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, रघुनाथ सिंह चौहान, मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, सह संयोजक सांस्कृतिक / प्रभारी एडम्स संजय शाह ( रिकखू), मेला सह संयोजक/सह प्रभारी एडम्स दिनेश मठपाल एवं सह संयोजक सांस्कृतिक आशुतोष भट्ट, कैलाश गूररानी, अमित शाह मोनू, आशीष गुरुरानी, मीना आर्या आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मानसी जोशी द्वारा किया गया।