अल्मोड़ा: गुलदार ने दिनदहाड़े तीन लोगों पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के नगरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं भतरौंजखान (अल्मोड़ा) क्षेत्र के दपौ गांव में गुलदार के हमले में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं।

गुलदार का आतंक

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल शुक्रवार को दपौ गांव की ममता रावत (48) घर के पास ही खेत में घास काट रही थी। इसी बीच गुलदस्ता ने उस पर हमला कर दिया। साथियों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया। इसके कुछ देर बाद ही कुछ ही दूरी पर खेत में काम कर रहे महेश नैनवाल (45) पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। उन्होंने भी शोर मचाया तो गुलदार भागा। इसी बीच यजमान के घर से लौट रहे पुरोहित नौघर निवासी प्रदीप कुमार (30) पर भी गुलदार ने हमला कर दिया संयोग से तीनों की जान बच गई। तीनों घायलों का पीएचसी में इलाज चल रहा है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है।‌ इसकी सूचना वन‌ विभाग को दी गई है। साथ ही जल्द पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की गई है।