2,921 total views, 2 views today
ट्रैफिक इंस्पैक्टर गणेश सिंह हरड़िया को दिनांक 01/09/2022 को नगर अल्मोड़ा माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए गश्त पर निकले थे, *lउनको शिखर होटल पेट्रोल पम्प के पास रोड पर गिरे हुए 3000 रु0 मिले, तो ट्रैफिक इंस्पैक्टर द्वारा लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाकर काफी दिनों तक मशक्कत करने के बाद नगदी के वास्तविक स्वामी को खोजने के लिए ट्रैफिक इंस्पैक्टर श्री गणेश सिंह हरड़िया द्वारा किये गये अथक प्रयास से दिनांक 04/09/2022 को पता चला कि यह नगदी महेन्द्र सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह कैड़ा निवासी- पाण्डेखोला की है।
ट्रैफिक इंस्पैक्टर की ईमानदारी की भूँरी-भूँरी प्रशंसा की गई
ट्रैफिक इंस्पैक्टर द्वारा 3000 रु0 नगदी के वास्तविक स्वामी महेन्द्र सिंह के सुपुर्द किया गया ।
नगदी सकुशल वापस मिलने पर नगदी के स्वामी व प्रत्यक्षदर्शी लोगों द्वारा ट्रैफिक इंस्पैक्टर की ईमानदारी की भूँरी-भूँरी प्रशंसा की गई ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाये जाने के निर्देश दिए
अल्मोड़ा: एसएसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा, दिए यह निर्देश